1975 के बाद से आंध्र प्रदेश ने 1977 के चक्रवात सहित 60 से अधिक चक्रवातों का सामना किया है इस दौरान तटीय क्षेत्रो के लोगों ने इस तरह के घर बनाकर खुद का बचाव किया!
जब भारतीय वन सेवा के अधिकारी प्रवीण कासवान को गाँव वालों की इस पहल का एक चित्र मिला तो उन्होंने तुरंत इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। जिससे कई लोगों को ऐसा करने की प्रेरणा मिली।
साल 2007 में महेश शर्मा ने शिवगंगा संगठन की नींव रखी थी, जिसका उद्देश्य है, 'विकास का जतन!' जल और जंगल के संरक्षण के साथ-साथ यह संगठन यहाँ युवाओं को उद्यमिता का कौशल भी सिखा रहा है!