आमतौर पर कीनू की खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ी परेशानी उनके उत्पादन का 40% हिस्सा बर्बाद हो जाना है, इसकी वजह है फलों का पकने से पहले प्राकृतिक रूप से गिर जाना। विपेश गर्ग के इस समाधान ने किसानों को होने वाले नुकसान से तो बचाया ही साथ ही अब किसानों की अतिरिक्त आय भी हो रही है।