राजस्थान के बीकानेर जिले में राजकीय डूंगर कॉलेज में समाजशास्त्र के प्रोफेसर श्याम सुन्दर ज्याणी अब तक "पारिवारिक वानिकी" के तहत लगभग 2,620 गांवों में 2,60,000 परिवारों से जुड़कर लगभग 7,40,000 पेड़ लगवा चुके हैं। उन्होंने 'किसान इंटरनेशनल' यूट्यूब चैनल और 'माय फारेस्ट' व 'ग्रीन लीडर' जैसे दो एप भी शुरू किये हैं।