वेब सीरीज पंचायत में उपप्रधान के किरदार से लोगों के दिलों में बसने वाले फैसल मलिक को जब लुक्स की वजह से काम नहीं मिल रहा था, तो वह लोगों से कहते अगर किसी को काला मोटा और गंदा दिखने वाले आदमी की जरुरत है तो मुझे बुला लो, दूसरों को न सही लेकिन फैसल को अपने हुनर पर भरोसा था और आज उसी भरोसे और स्ट्रगल के दम पर उन्होंने अपनी खास पहचान बनाई है।