महाराष्ट्र के पुणे में खेड़ा तालुका के रंमाला गाँव में एक किसान, निलेश शिवाजी शिंदे ने बेजुबान जंगली जानवरों के लिए एक पहल की शुरुआत की है। उन्होंने उनके लिए पानी के टैंक बनाये जहाँ हर दो दिन में पानी भरा जाता है ताकि इन जानवरों की प्यास बुझ सके।
हर्षिता और आदित्य शाकल्य, एक दंपति जो अपने साढ़े तीन साल के बेटे कैज़ेन के साथ मध्य-प्रदेश के पेंच टाइगर रिज़र्व के 'टाइगर एन वुड्स' रिज़ॉर्ट में रह रहा है। साल 2015 में दोनों ने इंदौर में अपना बिजनेस छोड़ यहां प्रकृति के बीच रहना शुरू किया।