हरियाणा के सैयदपुर गांव में एक किसान के परिवार में पैदा हुए, विपिन राव यादव आज हीड्रोपोनिक्स खेती कर हैं। यह खेती मिट्टी के बिना एक पॉलीहाउस में की जाती है। वीपिन ने हाइड्रोपोनिक्स और अन्य नई प्रौद्योगिकियों के बारे में सीखा जो खेती में चमत्कार कर सकते थी।