शहरों में बढ़ती गर्मी और घटती हरियाली की शिकायत करने के बजाय, इन दोस्तों ने अपने आस-पास पौधे लगाना शुरू किया। अहमदाबाद के वृक्ष प्रेमी ग्रुप के किरीट दवे, रमेश दवे, तरुण दवे और विक्रम भट्ट ने मिलकर, अबतक 500 से ज्यादा पौधे उगाकर इलाके में फैलाई हरियाली।