यह कहानी है हरियाणा के जींद जिले के एक पूर्व खाप नेता जितेन्द्र छत्तर की, जिन्होंने साल 2012 में एक बयान दिया था - “चाऊमीन खाने से शरीर का हार्मोन असंतुलित होता है और इसके फलस्वरूप बलात्कार करने की इच्छा होती है।” जानिए कैसे यह शख्स इतना बदल गया कि रेप पीड़िता से शादी कर उसके लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ने लगा।