130 साल पुराने बंगले को बनाया लग्ज़री होटल, प्रकृति के बीच बसा है यह खूबसूरत आशियाना

दिल्ली के 25 वर्षीय श्रेय गुप्ता ने अपनी फर्म 'ब्लू बुक होटल्स' के ज़रिए नैनीताल के गेठिया में, प्रकृति के बीच एक ऐसा लग्जरी होटल बनाया है, जहाँ जाकर आप बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच रह सकते हैं और खूबसूरत नज़ारों का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, ब्रिटिश एरा के बंगले को बदलकर बनाया गया यह होटल अपने मेहमानों को पुराने ज़माने की फील देता है।

130 साल पुराने बंगले को बनाया लग्ज़री होटल, प्रकृति के बीच बसा है यह खूबसूरत आशियाना

उत्तराखंड के नैनीताल में बसे ज्योलिकोट वैली के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। यह बेहद खूबसूरत है और 'गेटवे टू नैनीताल' के नाम से भी जाना जाता है। अंग्रेज़ों के ज़माने में यहाँ बड़े-बड़े और सुंदर बंगले बनाए गए थे, जहाँ कुछ दिन रुककर अब आप भी प्रकृति का आनंद ले सकते हैं, क्योंकि अब यहां एक खूबसूरत लग्जरी होटल बन चुका है। 

दरअसल, अगस्त 2021 में जब दिल्ली के श्रेय गुप्ता यहाँ आए थे, तो इस जगह ने उनका दिल जीत लिया था। खूबसूरत नज़ारों और दीवारों पर उकेरी गई प्राचीन कहानियों को देख वह काफ़ी प्रभावित हुए। लेकिन यह पहली बार नहीं था, जब 25 साल के श्रेय ने पहाड़ों पर रहने के बारे में सोचा हो। उन्होंने द बेटर इंडिया से बात करते हुए कहा, "मेरा पहाड़ों पर रहकर हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में कुछ करने का सपना बचपन से ही था।"

130 year old bungalow transformed into Luxury Hotel
विंटेज बंगले को लक्ज़री होटल में किया तब्दील

विंटेज बंगले से बने लग्जरी होटल में क्या है ख़ास?

आज श्रेय अपनी फर्म 'ब्लू बुक होटल्स' के तहत नैनीताल के गेठिया में एक लग्ज़री होटल चला रहे हैं। ब्रिटिश काल के एक विंटेज बंगले को श्रेय ने अपने आलिशान होटल में बदल दिया है। 110 मजदूरों की मेहनत और 4 महीनों के इंतज़ार के बाद रेनोवेट होकर तैयार हुई इस जगह को कुछ इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यहाँ आने वाले मेहमान 130 साल पुराने दौर का अनुभव कर सकते हैं। 

विक्टोरियन आर्किटेक्चर से बने इस होटल में मखमली फर्नीचर, चमकीले रंग, फूल और पक्षियों की पेंटिंग्स के साथ वेस्टर्न टेलीफोन भी रखा गया है, जो आपको विक्टोरियन एरा में ले जाएगा। इसके अलावा, यहां पुराने ज़माने की तरह ही पीतल के बर्तनों में खाना सर्व किया जाता है। यहां इस्तेमाल किए जाने वाले पानीपत के कपड़े, गुजरात की क्रॉकरी, मुरादाबाद की कटलरी, दिल्ली के विकर फर्नीचर और जयपुर से लाए गए गज़बोस, इस होटल की खूबसूरती में चार चाँद लगाते हैं।

यह हिल स्टेशन और यहां बना यह विंटेज होटल किसी जन्नत से कम नहीं है।

यह भी पढ़ें- 8 अनोखे सस्टेनेबल होम, जो दिखाते हैं कि बिजली और पानी के बिलों को कैसे किया जाए कम

Related Articles
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe