भारत में काफी लंबे समय से लॉकडाउन चल रहा है, आज लॉकडाउन हुए पूरे 51 दिन हो गए। हालांकि कुछ राज्य सरकारों ने उद्योगों और अन्य गैर-जरुरी सेवाओं को फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है, लेकिन जनजीवन अभी तक पूरी तरह सामान्य नहीं हुआ है। हर जगह इस बात पर बहस हो रही है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद हमारी जिंदगी कितनी बदल जाएगी।
रविवार, 10 मई को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट के जरिए यह घोषणा की, कि भारतीय रेलवे 12 मई से यात्रियों के लिए दोबारा से ट्रेनों का परिचालन शुरू करेगा। शुरुआत में हर दिन 15 जोड़ी ट्रेनें (अप एंड डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलेंगी।
इसका क्या मतलब है?
15 जोड़ी विशेष ट्रेनें (अप एंड डाउन मिलाकर 30) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी जो डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जाएंगी।
टिकट कैसे बुक करें?
1. 11 मई 2020 को शाम 4 बजे से टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट से ही की जा सकेगी।
2. ट्रेन, शेड्यूल और अन्य सभी विवरण जल्द ही जारी किए जाएंगे।
3. भारतीय रेलवे जल्द ही कोचों की उपलब्धता के आधार पर नए मार्गों पर विशेष सेवाएं बहाल करेगा।
टिकट की कीमत कितनी होगी?
/hindi-betterindia/media/post_attachments/2020/05/11135818/shutterstock_1254619180.jpg)
1. टिकटों की कीमत में कोई छूट नहीं दी जाएगी।
2. इन ट्रेनों का किराया राजधानी ट्रेनों के बराबर होगा।
3. ये सभी ट्रेनें वातानुकूलित होंगी और प्रीमियम किराए पर उपलब्ध होंगी।
4. बुक किए गए टिकट सिर्फ आईआरसीटीसी के वेबसाइट के माध्यम से रद्द किये जा सकेंगे। इसके लिए यात्रियों को स्टेशन पर जाने या किसी एजेंट से संपर्क करने की आवश्यकता नहीं है।
महत्वपूर्ण बातें:
- सभी स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे और प्लेटफॉर्म टिकट सहित कोई भी टिकट काउंटर से जारी नहीं किया जाएगा।
- केवल वैध कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशनों में प्रवेश करने की अनुमति होगी।
- सभी यात्रियों को यात्रा के दौरान और साथ ही स्टेशन में भी हर समय फेस कवर या मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
- सभी यात्रियों को स्टेशन पर स्क्रीनिंग से गुजरना होगा। जिन यात्रियों में संक्रमण का कोई भी लक्षण नहीं होगा उन्हें ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी।
- इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बेडशीट और कंबल नहीं दिए जाएंगे।
- डिब्बों के भीतर एयर कंडीशनिंग को थोड़ा अधिक तापमान पर बनाए रखा जाएगा।
रेलवे के इस कदम से उन लोगों को निश्चित रुप से राहत मिलेगी जो इस कठिन समय में अपने घरों से दूर हैं।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में आपातकालीन आवाजाही के लिए ई-पास ऐसे प्राप्त करें!
इस मामले पर आगे की घोषणा के लिए केवल आधिकारिक सरकारी चैनलों को ही फॉलो करें।
मूल लेख: विद्या राजा
संपादन - मानबी कटोच