मुंबई के विले पार्ले में तृतीय पूजा के समय एक दुर्घटना हो गयी। कुछ औरतें और बच्चे एक बहुत ही पुराने कुए के पास इकट्ठे हुए थे। जिस एक स्लैब से ढका हुआ था। बच्चों के उस पर खेलने की वजह से स्लैब टूट गयी और कुछ औरतें व बच्चे उसमें गिर गये। जिन्हें जिग्नेश सोलंकी और प्रवीन सोलंकी नामक दो लोगों ने बचाया।