उड़ीसा में 'PFA- अंगुल यूनिट' के चेयरमैन बिप्लब महापात्रा हमेशा से ही जीव-जंतुओं के प्रति संवेदनशील रहे हैं। उनकी टीम सिर्फ़ अंगुल में नहीं बल्कि पूरे उड़ीसा में है। अब तक उन्होंने 17, 000 साँप, 500 बिल्ली, 200 पक्षी, 15 बन्दर और 2, 200 और अलग-अलग प्रजाति जैसे कछुआ, गिरगिट, छिपकली आदि को बचाया है!