केरल के चंगनास्सेरी में कराकाडु बागों के मालिक जोसेफ कराकाडु ने छह साल पहले ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू की थी। आज, वह ताइवान, ब्राजील, फिलीपींस, ऑस्ट्रेलिया, इक्वाडोर और अमेरिका से स्टेम मंगवाकर देशभर में भेजते हैं।
बेहद ही सुंदर दिखने वाला ड्रैगन फ्रूट हमारी सेहत के लिए फायदेमंद भी है। सूरत में dragon fruit farming करने वाले जशवंत पटेल इसे फायदे की खेती बताते हैं।
"मुझे बाहर के देशों से भी बहुत से लोग और एक्सपोर्टर संपर्क करते हैं लेकिन मैं एक्सपोर्ट नहीं करता क्योंकि मुझे अपने देश में ही इस बेचना है और लोगों को इसके बारे में जागरूक करना है।" - डॉ. राव