कश्मीर में रहने वाले दो जुड़वां भाई रफ़ाज़ और इश्फ़ाक वानी के नाम पर 30 से ज्यादा इनोवेशन्स हैं। वे अपने रचनात्मक कार्यों के लिए कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने भी इनके काम को सराहा था।
जोधपुर से नवनियुक्त लेफ्टिनेंट डिंपल भाटी को 11 महीने के कठिन शारीरिक और सैन्य प्रशिक्षण के बाद, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए), चेन्नई की पासिंग आउट परेड में रजत पदक से सम्मानित किया गया। उन्होंने, कोर्स के दौरान 180 पुरुषों और महिलाओं के बीच दूसरा स्थान प्राप्त किया।
शहीद नायक दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति नैनवाल ने हाल ही में चेन्नई में अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी से अधिकारी के रूप में स्नातक किया है। उनकी यह प्ररणादायक कहानी खूब वायरल हो रहा है।
श्रीनगर में रहनेवाली 25 वर्षीया इंजीनियर, महक परवेज़ ने पिछले साल लॉकडाउन के दौरान, घर पर ही तरह-तरह की डिज़ाइनर मोमबत्तियां बनाना शुरू किया था। अब अपनी बनाई मोमबत्ती को वह ‘shamaaque_by_mehak’ के जरिए ग्राहकों तक पहुंचा रही हैं।
रौफ़ तुरंत तैरकर किनारे पर आ गये थे, लेकिन जब उन्होंने देखा कि बाकी पर्यटक अपनी ज़िंदगी बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं तो उन्होंने फिर एक बार नदी में छलांग लगा दी।
हाल ही में, यूपीएससी 2018 का परिणाम घोषित हुआ है और जम्मू में पूंछ जिले से इस परीक्षा को पास करने वाली डॉ. रेहाना बशीर, पहली लड़की हैं। साल 2016 में अपनी इंटर्नशिप पूरी होने के बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी शुरू की थी।
कश्मीर में श्रीनगर के रहने वाले 29 वर्षीय जुनैद शाहदार ने पश्मीना की विरासत और संस्कृति को सहेजने के लिए 'फम्ब' नाम से एक ऑनलाइन स्टार्टअप शुरू किया है। फम्ब फैशन हाउस से आप हाथ से बनी पश्मीना शॉल, स्कार्फ़, ब्लेज़र आदि खरीद सकते हैं। उनके इस स्टार्टअप से आज 3, 000 हाथ के कारीगरों को रोज़गार मिल रहा है।