यह कैफ़े चाय और नाश्ते के साथ ही एक खुबसुरत माहौल देता है जहाँ आप सुकून के दो पल ज़रूर गुज़ारना चाहेंगे। इस कैफ़े में सिर्फ मूक बधीरो को रोज़गार दिया जाता है .
किन्नरों के हित में काम करने वाली संस्था ने ऐतिहासिक आयोजन करने जा रही है, जिसमें हाल के वर्षों में स्वर्ग सिधारे किन्नरों का पिंडदान संस्कार किया जायेगा।