भारतीय थल सेना ने एक दिल को चुने वाली मुहीम की शुरुआत की है। इस मुहीम के तहत सेना के जवान कश्मीर के बच्चो को पढाई तथा खेल कूद के लिए प्रेरित करते है। 'स्कूल चलो' नमक इस मुहीम में बच्चो को मुफ्त शिक्षा दी जाती है।
पुणे के प्रकाश केलकर, जो एक कपड़ा व्यवसायी रह चुके है किसानो और सैनिकों अपने जीवन भर की पूँजी दान कर रहे है. उनके इस कार्य में उनकी पत्नी भी साथ दे रही है.