Powered by

Home प्रेरणा Video: दार्जिलिंग से आकर दिल्ली में 'मोमोस' से बनाई पहचान, एक अकेली माँ की प्रेरक कहानी

Video: दार्जिलिंग से आकर दिल्ली में 'मोमोस' से बनाई पहचान, एक अकेली माँ की प्रेरक कहानी

दार्जिलिंग की रहने वाली यूडेन आंटी, फिलहाल दिल्ली में "दार्जिलिंग स्टीमर्स” रेस्टोरेंट चलातीं हैं। लेकिन, एक अकेली माँ होने के कारण, उन्हें इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। देखिये उनकी प्रेरक कहानी।

New Update
Inspiring Single Mother

मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो, तो इंसान कठिन से कठिन हालातों से भी उभर कर, समाज के सामने एक उदाहरण पेश कर सकता है। कुछ ऐसी ही कहानी है दार्जिलिंग की रहने वाली यूडेन की।

यूडेन, एक अकेली माँ हैं, लेकिन वह लोगों की नजरों में 'बेसहारा' बन कर नहीं रहना चाहतीं थीं। कुछ अलग करने की चाहत में, यूडेन अपना घर छोड़कर, दिल्ली आ गईं।

यहाँ उन्होंने अपने पैरों पर खड़ा होने का हुनर सीखा और पिछले 3 वर्षों से, वह दिल्ली में अपना “दार्जिलिंग स्टीमर्स” रेस्टोरेंट सफलता से चला रही हैं। लोग उन्हें प्यार से यूडेन आंटी कह कर पुकारते हैं।

लेकिन, उनके यहाँ तक पहुँचने का सफर कई कठिनाइयों से भरा हुआ रहा। वीडियो में जानिए उनकी प्रेरक कहानी, जो  हर उस महिला के लिए मिसाल है, जो जिंदगी में अपने पैरों पर खड़े होना चाहती हैं।

वीडियो यहाँ देखें -

यह भी पढ़ें - ठंड में ठिठुरने को मजबूर थे इस गाँव के लोग, इन युवाओं ने पॉकेट मनी बचाकर बिखेरी मुस्कान

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हैं, तो हमें [email protected] पर लिखें। आप हमें FacebookTwitter, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।

single parent, single parent, single parent