ओडिशा के रहनेवाले प्रीतिश नाथ, ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) लिमिटेड में असिस्टेंट एक्जिक्युटिव के पद पर काम करते हैं। हाल ही में प्रीतिश ने Quora पर बताया कि कैसे बार-बार असफल होने के बावजूद, उन्होंने कड़ी मेहनत से अपने सपनों को सच किया है।
ज्यादातर बच्चों को गणित विषय मुश्किल लगता है, लेकिन अगर बचपन में ही यह डर निकल जाए तो बच्चे ख़ुशी ख़ुशी गणित पढ़ते हैं। इसी सोच के साथ ओडिशा के एक छोटे से गाँव पुझरीपाली गांव के टीचर सुभाष चंद्र साहू ने एक मैथ्स पार्क बनाया है।
पढ़िए छतरपुर, मध्यप्रदेश के डॉ. संजय शर्मा की अनोखी सेवा के बारे में, वह पिछले 30 सालों से उन लोगों के लिए काम कर रहे हैं, जो खुद के बारे में भी सोचने की शक्ति नहीं रखते।
डिवीज़नल वन अधिकारी के रूप में ओडिशा की सस्मिता लेंका ने अथागढ़ और खुनपुनि के जंगलों में पैंगोलिन तस्करों के एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का भंडाफोड़ करने में मदद की, और 28 तस्करों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए, 5 पैंगोलिनों को बचाया।