Powered by

Home प्रेरक महिलाएं रेगिस्तान की तपती धूप में एक नज़ारा ऐसा भी, गरीब बच्चियों के लिए बना सस्टेनेबल स्कूल

रेगिस्तान की तपती धूप में एक नज़ारा ऐसा भी, गरीब बच्चियों के लिए बना सस्टेनेबल स्कूल

Rajkumari Ratnavati Girls School को न्यूयॉर्क की डायना केलॉग ने डिज़ाइन किया है। राजस्थान में महिला साक्षरता दर महज 32% है। ऐसे में जैसलमेर के कनोई गाँव का यह स्कूल लड़कियों को एक नई उमंग दे रहा है।

New Update
Rajkumari Ratnavati Girls School

थार मरूस्थल, जहां दिन का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के करीब होता है। दिन में चलने वाली तेज़ हवाएं रेत उड़ाती है। क्या आप सोच भी सकते हैं कि ऐसी जगह पर बच्चों का स्कूल हो सकता है? दूर-दूर तक रेत ही रेत और भयंकर गर्मी के बावजूद, यहां बच्चे हंसते-खेलते पढ़ाई कर सकते हैं? थार रेगिस्तान के बीचों-बीच, दिखने में बेहद खूबसूरत और प्रभावशाली वास्तुशिल्प का यह शानदार नमूना, पीले बलुआ से बना है। इस अंडाकार संरचना को देखकर लगता है, मानों यह संरचना भी प्राकृतिक रेगिस्तान का ही एक हिस्सा है। यह है Rajkumari Ratnavati Girls School, जिसे न्यूयॉर्क की डायना केलॉग ने डिज़ाइन किया है। राजस्थान में महिला साक्षरता दर महज 32% है। ऐसे में जैसलमेर के कनोई गाँव का यह स्कूल लड़कियों को एक नई उमंग दे रहा है।

शिक्षा ही नहीं, रोज़गार भी दे रही यह इमारत

इस इमारत को अमेरिका के माइकल ड्यूब के NGO (CIITA) ने बनाया है। Rajkumari Ratnavati Girls School के ‘ज्ञान केंद्र’ नाम के इस हिस्से में, गरीबी रेखा से नीचे आनेवाले परिवारों की बच्चियों को पढ़ाया जाता है। इस स्कूल में किंडरगार्टन से 10वीं कक्षा तक की 400 छात्राएं पढ़ती हैं। परिसर में एक कपड़ा संग्रहालय और परफॉर्मेंस हॉल भी है।इसके अलावा, यहां कारीगरों को अपने क्रॉफ्ट्स बेचने के लिए प्रदर्शनी लगाने की जगह भी दी गयी है। इसी इमारत के एक हिस्से में महिलाओं को पारंपरिक कलाओं, जैसे-बुनाई और वस्त्रों में प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि खो रहे हस्तशिल्प को संरक्षित किया जा सके। यह स्कूल महिला सशक्तिकरण का प्रतीक होने के साथ-साथ सस्टेनेबिलिटी मॉडल भी है। सोलर पावर वाली छत, चूने की दिवारें और जालीदार खिड़कियां, बेहद गर्मी में भी अंदर से इसे ठंडा रखती हैं। इसके अलावा इस स्कूल में और भी बहुत कुछ है खास। देखें इस स्कूल का यह वीडियो -

विदेशी मॉडल, पारंपरिक ज्ञान, लोककला का संरक्षण! अनोखी है थार में बनी इमारत

संपादन- जी एन झा

ये भी पढ़ेंः दिमाग में है बिज़नेस आईडिया पर उम्र 18 से कम? तो ऐसे करें शुरुआत

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें [email protected] पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।