लद्दाख के सुमदा चेंमो गाँव में जब पारस लूम्बा और उनकी टीम ने बिजली लगाई तो जलते हुए बल्ब को देखकर एक बुजुर्ग की आँखों में आंसू आ गए। उन्होंने कहा, "मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरा घर रात में भी रौशन हो सकता है।"
भारत में एयर कंडीशनर द्वारा होने वाली बिजली की खपत और ग्रीन हाउस गैसों के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से केंद्रीय सरकार ने प्रस्ताव रखा है। जिसके मुताबिक एयर कंडीशनर का न्यूनतम तापमान सेटिंग 24 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए। ब्यूरो ऑफ़ एनर्जी एफिशिएंसी की रिपोर्ट के बाद बिजली मंत्रालय ने यह कदम उठाया है।