5,000 से अधिक किन्नरों के एक संगठन ने अपनी कमाई से एक हिस्सा निकालकर, महाराष्ट्र के कल्याण रेलवे स्टेशन के पास एक अनोखा किचन शुरू किया है। यहां वे हर दिन करीबन 500 लोगों को मात्र एक रुपये में नाश्ता और 10 रुपये में खाना खिला रहे हैं।
केरल की रहनेवाली श्रुति सितारा ने मिस ट्रांस ग्लोबल यूनिवर्स का खिताब जीतकर अपना ताज, अपनी स्वर्गवासी मां और अपनी दोस्त अनन्या कुमारी एलेक्स को समर्पित किया।