सिमरप्रीत सिंह का सिर्फ एक उद्देश्य है क्लीन और ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में भारत को सबसे आगे लेकर जाने का और साथ ही, देश में सोलर को घर-घर तक पहुंचाने का।
भारत का पहला प्रमाणित ‘ग्रीन होम’ South Delhi के बीचों-बीच H-1456, चित्तरंजन पार्क में स्थित है। ‘ग्रीन वन’ नाम का यह चार मंज़िला घर 2,842 वर्ग फीट के दायरे में फैला हुआ है। प्रसंतो रॉय के 25 साल पुराने घर को तोड़ कर यह ‘ग्रीन होम’ बनाया गया।