अपनी शारीरिक कमजोरी को ताकत बनाकर जूनागढ़ की नीलम बेन परमार अपनी बहन रेखा बेन परमार के साथ मिलकर, ‘सांत्वन विकलांग विकास मंडल’ नाम की संस्था के जरिए 40 ऐसे बच्चों के सेवा का काम कर रही हैं जो मानसिक रूप से कमजोर हैं।
"हमने एक महिला को कूड़े के ढेर पर बैठकर मल खाते हुए देखा और इस दृश्य ने हमें झकझोर कर रख दिया। उसी दिन हमने तय किया कि हमें कुछ करना होगा।" - डॉ. राजेंद्र