मीना मेहता अपनी संस्था मानुनी फाउंडेशन के तहत, पिछले आठ सालों से सड़क के किनारे रह रहीं बच्चियों को हाइजीन किट उपलब्ध कराने का काम कर रही हैं। यही कारण है कि आज वह सूरत की पैड वाली दादी बन गई हैं।
“COVID की दूसरी वेव के कारण बहुत से लोगों की जान चली गई, तब हमने ये प्रोडक्ट लॉन्च किया। हल्दी और काली मिर्च दोनों ही एंटी ऑक्सीडेंट का काम करते हैं और इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।”: प्रमोद पानसरे