70 वर्षीय आत्म स्वरूप ने 30 साल पहले, हिमाचल प्रदेश के चायल के छोटे से गांव में फूलों की खेती शुरू की, आज गांव की कुल भूमि के 70 फीसदी हिस्से पर फूलों की खेती होती है और यह गांव सालाना 40 करोड़ से ऊपर के फूलों का करता है कारोबार।
केरल की नीतू सुनीश ने अपने शौक़ के लिए कमल और लिली के फूलों को लगाना शुरू किया था। आज उनके घर पर 100 से ज्यादा किस्मों के कमल और 65 किस्मों की लिली मौजूद हैं, जिसके ट्यूबर यानी कंद को बेचकर वह महीने के 10 से 30 हजार रुपये कमा रही हैं।