केरल के रहने वाले जिबिन मधु ने 1 साल, 4 महीने और 17 दिनों में 10 भारतीय राज्यों और नेपाल और म्यांमार को कवर करते हुए अपनी यात्रा पूरी की। अपनी इस ट्रिप का खर्चा निकालने के लिए उन्होंने अपनाया एक अनोखा तरीका।
37 वर्षीय प्रवीण हसोलकर को घूमने का इतना शौक है कि उन्होंने इस साल नौकरी से एक ब्रेक लेकर एक लम्बी यात्रा पर निकल गए। इसके लिए वह अबतक अपनी सेविंग से एक लाख रुपये खर्च करके, 14686 किमी की यात्रा बाइक से पूरी कर चुके हैं।