उड़ीसा के केनोझर जिले के तलाबैतरनी गांव से ताल्लुक रखने वाले 75 वर्षीय दैतरी नायक ने गांव में 100 एकड़ जमीन की सिंचाई हेतु गोनसीका पहाड़ पर से 3 किमी लंबी नहर खोदी है। बारिश के अलावा पानी का एकमात्र साधन गोनसीका पहाड़ से निकलने वाली जलधारा है। गांववालों के लिए नायक उनके 'मांझी' बनकर उभरे हैं।