पानी पर बना होमस्टे! पांच पनचक्की पर सदियों से खड़ा है यह हिमाचली घर

#SustainableTourism को बढ़ावा देते हुए काम करने वाला मनोज शर्मा का स्टार्टअप #NotOnMap, 200 साल पुराने पुश्तैनी घर को Sustainable Homestay में बदलकर भारत के गाँवों की संस्कृति को लोगों तक पहुंचा रहा है।

पानी पर बना होमस्टे! पांच पनचक्की पर सदियों से खड़ा है यह हिमाचली घर

पानी पर बना एक घर!! सुनकर यकीन नहीं होता न? लेकिन यह सच है। जी हाँ, हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चामिनू नाम के छोटे से गाँव में स्थित एक सदियों पुराना घर है जो पानी पर बना हुआ है। लेकिन कैसे? आइए जानते हैं इस अनोखे NotOnMap H2O हाउस के बारे में-

सस्टेनेबल ट्रैवल को बढ़ावा देता H2O हाउस

आउटलुक इंडियन रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म अवार्ड्स यानी IRTA ने साल 2023 में हिमाचल के H2O हाउस को अपनी सस्टेनेबल लीडरशिप होमस्टे की कैटेगरी में गोल्ड अवार्ड दिया है। इस अवार्ड के लिए देश भर से 20 राज्यों ने हिस्सा लिया था, लेकिन इनमें से केवल H2O हाउस की मालिक रेणु शर्मा और NotOnMap के को-फाउंडर मनोज शर्मा को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

H2O House
पांच प्राकृतिक पनचक्की पर बना H2O हाउस

दरअसल, कुमार अनुभव, संदीप कुमार और मनोज शर्मा की NotOnMap कंपनी ट्रैवल के ज़रिए बदलाव लाने के मकसद से काम कर रही है। भारत के अनेक गाँवों में बसी अलग-अलग कम्युनिटीज़ के कल्चर और सस्टेनेबल ट्रैवल को बढ़ावा देने वाले इस स्टार्टअप के ज़रिए ही लगभग 200 साल पुराने एक पुश्तैनी घर को एक अनोखे होमस्टे में बदल दिया गया है; जहाँ हर साल हज़ारो देशी और विदेशी पर्यटक आकर गाँव की मिट्टी और प्रकृति से जुड़ते हैं और देहाती जीवन शैली को करीब से देखते-समझते हैं। 

सहेज रहे हैं भारत के गाँवों की संस्कृति

सह-संथापक मनोज शर्मा की पत्नी और H2O हाउस की ओनर रेनू शर्मा द बेटर इंडिया को बताती हैं, "H2O हाउस हमारी पुश्तैनी ज़मीन और 13वीं शताब्दी पुराने घात पर बना हुआ है। यह दो नदियों के संगम पर स्थित है।" इस घर का नाम H2O इसलिए रखा गया क्योंकि यह पांच पनचक्की यानी वॉटरमिल्स के ऊपर बसता है, जो अपने आप में ही काफ़ी अद्भुत बात है।

 यही नहीं, इन्हीं प्राकृतिक चक्कियों में पिसने वाला शुद्ध और ताज़ा आटा H2O हाउस में ठहरने वाले मेहमानों को परोसा जाता है। इस घर के ज़रिए मनोज शर्मा, रेनू शर्मा और उनकी टीम पहाड़ पर मौजूद ऐसी प्राकृतिक वॉटरमिल्स को संरक्षित करने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा, ये भारत के गाँवों की संस्कृति और जीवन शैली को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचा रहे हैं और गाँव के लोगों को रोज़गार भी दे रहे हैं।

तो शहर की भीड़भाड़ और शोर से दूर सुंदर, प्राकृतिक और शांत माहौल में बसे H2O हाउस में समय बिताने आप कब जा रहे हैं?

यह भी पढ़ें- नीम, गुड़ और मेथी के इस्तेमाल से राजस्थान की युवा डिज़ाइनर ने बनाया सपनों का आशियाना

Related Articles
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe