Powered by

Home अनुभव 58 की उम्र में मुक्ता के सपनों ने भरी उड़ान, मॉडल बनकर छुआ आसमान

58 की उम्र में मुक्ता के सपनों ने भरी उड़ान, मॉडल बनकर छुआ आसमान

शादी और घर की जिम्मेदारियां निभाते हुए मुक्ता सिंह जिन सपनों को पूरा नहीं कर पाई थीं, आज 58 की उम्र में वह उन सपनों को जी रही हैं।

New Update
mukta singh

50 से 60 साल की उम्र में जब ज्यादातर लोग सीनियर सिटिज़न बनकर रिटायरमेंट के बारे में सोचते हैं, उस उम्र में मुक्ता सिंह ने खुद को फिट रखने व अपने आपको और स्टाइलिश बनाने पर ध्यान दिया।  

अपने आप को निखारने और खूबसूरत बनाने की मेहनत ने उन्हें 58 की उम्र में मॉडल बना दिया। मुक्ता सिंह आज एक सफल मॉडल हैं। उन्होंने इस बात को साबित कर दिखाया है कि सपने देखने और पूरे करने की कोई उम्र नहीं होती।  

दरअसल, मुक्ता की पढ़ाई पूरी होते ही उनकी शादी एक फाइटर पायलट से हो गई थी। पति के एक से दूसरे शहर तबादले के कारण मुक्ता को कभी करियर के बारे में सोचने का मौका नहीं मिला। उन्होंने अपना ज्यादातर वक़्त बच्चों और घर की देखभाल में ही बिताया।  

जब बच्चे बड़े हुए तब मुक्ता फ्री टाइम में पेंटिंग करने लगीं। उन्हें पेंटिंग से काफी लगाव भी था। धीरे-धीरे उनके पास इतनी पेंटिंग्स जमा हो गईं कि वह उन्हें प्रदर्शनियों में लेकर भी जाने लगीं।  

वह सोशल मीडिया पर अपनी पेंटिंग के वीडियो भी अपलोड करती थीं और इस काम में उन्हें उनके बच्चे मदद करते थे। इन सब कामों के बीच मॉडलिंग का विचार तो उन्हें सपने में भी नहीं आया था।  

सफ़ेद बालों के स्टाइल ने मुक्ता को बनाया मॉडल 

Mukta singh

द बेटर इंडिया से बात करते हुए मुक्ता ने बताया कि एक समय पर उनके बहुत सारे बाल सफ़ेद होने लगे थे। पहले तो वह उन्हें डाई कर दिया करती थीं लेकिन फिर उन्होंने इनको रंगना बंद कर दिया।

मुक्ता के सफ़ेद बालों को देखकर उनकी माँ और बेटी को लगा कि शायद वह जिंदगी से दिलचस्पी खो देंगी,लेकिन मुक्ता ने उस समय खुद से और अपने परिवार से वादा किया कि वह अब पहले से ज़्यादा फिट और स्टाइलिश रहेंगी। मुक्ता ने अपने सफ़ेद बालों को बढ़िया तरीके से स्टाइल करना शुरू किया। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहने लगीं। 

एक बार उन्होंने किसी शादी में पहनने के लिए  विशेष रूप से अपने बालों से मैच करती एक डिज़ाइनर से ग्रे साड़ी खरीदी थी। उन्होंने उस साड़ी में अपने फोटोज़ सोशल मीडिया पर अपलोड किए और उस डिज़ाइनर को उस पोस्ट पर टैग भी किया।  

मुक्ता की वह फोटो उस डिज़ाइनर को इतनी पसंद आई कि उन्होंने मुक्ता को अपने दूसरे प्रोडक्ट्स के लिए मॉडलिंग करने का ऑफर दे दिया। उस एक प्रोजेक्ट के बाद उन्हें कई और मॉडलिंग ऑफर्स मिलने लगे।  

58 की उम्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली मुक्ता की कहानी यह बताती है कि उम्र के किसी भी पड़ाव में आप अपने सपने पूरे कर सकते हैं।

बस जरूरत है तो जिंदादिली से साथ किसी भी मौके का सही इस्तेमाल करने की।  

यह भी पढ़ें-झारखंड के इंजीनियर ने बनाई जलकुम्भी से साड़ियां, तालाब हुआ साफ़ और 450 महिलाओं को मिला रोज़गार