Placeholder canvas

Indian Army Recruitment Rally 2020: 8वीं, 10वीं और 12 वीं पास के लिए सेना में भर्तियाँ

उम्मीदवारों का चयन फिजिकल फिटनेस टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, मेडिकल और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा! #Jobs #नौकरी

अगर आप भारतीय सेना (Indian Army) का हिस्सा बनना चाहते हैं तो फिलहाल इसके लिए आपके पास अच्छा मौका है। भारतीय सेना ने आगामी सेना भर्ती रैली(Recruitment Rally 2020) की सूची जारी की है। 8वीं, 10वीं और 12 वीं पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

फ़िलहाल, राजस्थान, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों के लिए शेड्यूल जारी हुआ है।

राजस्थान से इन जिलों के उम्मीदवार कर सकते है आवेदन: जयपुर, सीकर, टोंक, अजमेर, बारां, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा और राजसमंद।

पंजाब से बठिंडा, फरीदकोट, श्री मुक्तसर साहिब, फिरोजपुर और फाजिल्का।

हिमाचल प्रदेश में चंबा, कांगड़ा जिले के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।

Army Recruitment

इन स्थानों के लिए रैली का आयोजन:

1. राजस्थान के जयपुर, सीकर और टोंक जिला में

ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख: 14 अगस्त 2020

रैली के लिए एडमिट कार्ड पंजीकृत ई-मेल के माध्यम से रैली शुरू होने से 15 दिन पहले भेजे दिए जाएंगे। 24 अगस्त 2020 से 31 मार्च 2021 के बीच भर्ती रैली का शेड्यूल रखा जाएगा।

विस्तार से यहाँ पर पढ़ें: https://joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/BRAVO_NotificationPDF/Amended_Jaipur_Rally_Notification.pdf

2. राजस्थान के अजमेर, बारां, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा और राजसमंद जिला में।

ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख: 31 अगस्त 2020

एडमिट कार्ड रैली की तारीख से 15 दिन पहले उपलब्ध होंगे। इन जिलों में 17 सितंबर 2020 से 31 मार्च 2021 के बीच सेना भर्ती रैली का शेड्यूल रखा जाएगा।

विस्तार से पढ़ें: https://joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/BRAVO_NotificationPDF/Army_Recruitment_Rally_at_Ajmer__2020-21_ARO_Kota.pdf

3. पंजाब के बठिंडा, फरीदकोट, श्री मुक्तसर साहिब, फिरोजपुर और फाजिल्का जिला में।

ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख: 30 अगस्त 2020

इन जिलों के लिए भर्ती रैली कैप्टन सुंदर सिंह स्टेडियम, फिरोजपुर कैंट में 15 सितंबर से 24 सितंबर 2020 तक आयोजित होंगी।

विस्तार से यहाँ पढ़ें: https://joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/BRAVO_NotificationPDF/Rally_Notification_of_Ferozepur_Rally__15_Sep_-_24_Sep_20_.pdf

4. हिमाचल प्रदेश के चंबा और कांगड़ा जिला में

ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख: 04 सितंबर 2020

इन जिलों के लिए 18 सितंबर 2020 से 28 सितंबर 2020 तक पुलिस प्ले ग्राउंड, , धर्मशाला (HP) में आयोजित की जाएगी। रैली के लिए एडमिट कार्ड 05 सितंबर 2020 से पंजीकृत ई-मेल के माध्यम से भेजे जाएंगे।

विस्तार से पढ़ें: https://joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/BRAVO_NotificationPDF/Rally_Notification_of_ARO_Palampur_from_18_Sep_to_28_Sep_2020-converted__1_.pdf

इन पदों पर होगी भर्ती:

1. सोल्जर जनरल ड्यूटी/Soldier General

उम्र: साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच

शैक्षिक योग्यता: दसवीं कक्षा में न्यूनतम कुल अंक 45% और सभी विषयों में 33% अंकों के साथ पास

2. सोल्जर टेक्निकल/Soldier Technical

उम्र: साढ़े 17 वर्ष से 23 वर्ष के बीच

शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ साइंस (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ और इंग्लिश) से 12वीं कक्षा पास।

3. सोल्जर टेक्निकल/Soldier Technical (Ammunition Examiner)

उम्र: उम्र: साढ़े 17 वर्ष से 23 वर्ष के बीच

शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ साइंस (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ और इंग्लिश) से 12वीं कक्षा पास।

4. सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट/Soldier Nursing Assistant

उम्र: साढ़े 17 वर्ष से 23 वर्ष के बीच

शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ साइंस (फिजिक्स, मैथ, बायोलॉजी और इंग्लिश) से 12वीं कक्षा पास

5. सोल्जर क्लर्क(Soldier Clerk) /एसकेटी (SKT)

उम्र: साढ़े 17 वर्ष से 23 वर्ष के बीच

शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी विषय (आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस) से 12वीं पास और अंग्रेजी व मैथ/अकाउंट/बुक कीपर विषय में 50% अंक होना आनिवार्य है।

6. सोल्जर ट्रेड्समैन/Soldier Tradesman (धोबी/Dhobi, कूक/Cook, बढ़ई/Carpenter, टेलर/Tailor, हाउस कीपर/Housekeeper, मेस कीपर/Mess Keeper आदि)

उम्र: साढ़े 17 वर्ष से 23 वर्ष के बीच

शैक्षिक योग्यता: 8वीं व 10वीं पास

शारीरिक मानदंडों के लिए आप सभी विज्ञापनों को विस्तार से पढ़ें। हर एक जिला में होने वाली भर्तियों के विज्ञापन के लिंक ऊपर दिए गए हैं।

चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का चयन फिजिकल फिटनेस टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, मेडिकल और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) में 100 अंक होंगे, जिसमें निम्नलिखित परीक्षण आयोजित किए जाते हैं: 1.6 किमी रन, पुल अप्स, व्यायाम, बैलेंस, 9 फीट डिच

इन भर्तियों के बारे में पूरी जानकारी के लिए आप भारतीय सेना की अधिकारिक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/Authentication.aspx देख सकते हैं!

कोविड-19 के चलते शेड्यूल में बदलाव हो सकते हैं, इसलिए नियमित तौर पर वेबसाइट चेक करते रहें!

यह भी पढ़ें: CRPF 2020: SI, ASI और कांस्टेबल के 789 पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन करने का तरीका

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

Let us know how you felt

  • love
  • like
  • inspired
  • support
  • appreciate
X