Placeholder canvas

CRPF 2020: SI, ASI और कांस्टेबल के 789 पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन करने का तरीका

आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन है। इसलिए आज ही फॉर्म भरकर करें पोस्ट! #Jobs #नौकरी

सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल के पदों के लिए नौकरियां निकाली हैं। हाल ही में, उन्होंने नौकरियों के लिए विज्ञापन जारी किया है। सीआरपीएफ में ग्रुप-B एवं C नॉन – गजेटेड और कॉम्बैटाइज्ड पैरामेडिकल स्टाफ के तहत 789 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

आप अधिक जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करें: http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_19140_1_2021b.pdf

इन सभी पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन मोड में अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए कोई ऑनलाइन आवेदन नहीं है। छात्रों को एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट लेना होगा और फिर इसे अच्छे से भरकर और सभी ज़रूरी दस्तावेज इसके साथ लगाकर पोस्ट करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया 20 जुलाई 2020 से शुरू होगी और आवेदन पत्र पहुँचने की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2020 है।

इन पदों के लिए परीक्षा की तारीख फ़िलहाल 20 दिसंबर 2020 तय की गई है।

Photo Source

सीआरपीएफ पैरामेडिकल परीक्षा 2020 के माध्यम से भर्ती किये जाने वाले पदों के लिए चयन प्रक्रिया में शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट / स्क्रीनिंग ऑफ डॉक्यूमेंट्स और मेडिकल एग्जाम के चरण शामिल हैं।

पदों का विवरण:

1. इंस्पेक्टर (डाइटीशियन)- 01

2. सब-इंस्टेपक्टर (स्टाफ नर्स)- 175

3. सब-इंस्पेक्टर (रेडियोग्राफर)- 08

4. असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (फार्मासिस्ट)- 84

5. असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (फीजियोथेरेपिस्ट)- 05

6. असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (डेंटल टेक्नीशियन)- 04

7. असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (लेबोरेटरी टेक्नीशियन)- 64

8. असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर/इलेक्ट्रो कार्डियोग्राफी टेक्नीशियन- 01

9. हेड कॉन्स्टेबल (फीजियोथेरेपी असिस्टेंट/नर्सिंग असिस्टेंट/Medic)- 88

10. हेड कॉन्स्टेबल (एएनएम/मिडवाइफ)- 03

11. हेड कॉन्स्टेबल (डायलाइसिस टेक्नीशियन)- 08

12. हेड कॉन्स्टेबल (जूनियर एक्स-रे असिस्टेंट)- 84

13. हेड कॉन्स्टेबल (लेबोरेटरी असिस्टेंट)- 05

14. हेड कॉन्स्टेबल (इलेक्ट्रीशियन)- 01

15. हेड कॉन्स्टेबल (स्टीवार्ड)- 03

16. कॉन्स्टेबल (Masalchi)- 04

17. कॉन्स्टेबल (कुक)- 116

18. कॉन्स्टेबल (सफाई कर्मचारी)- 121

19. कॉन्स्टेबल (धोबी/वाशरमैन)- 05

20. कॉन्स्टेबल (W/C)- 03

21. कॉन्स्टेबल (टेबल ब्वॉय)- 01

22. हेड कॉन्स्टेबल (वेटेरिनरी)- 03

23. हेड कॉन्स्टेबल (लैब टेक्नीशियन)- 01

24. हेड कॉन्स्टेबल (रेडियोग्राफर)- 01

ग्रुप-B के पदों पर आवेदन करने के लिए 200 रुपये फीस है, जबकि ग्रुप-C के पदों के लिए 100 रुपये फीस है। एससी/ एसटी/ महिला वर्ग के लिए आवेदन की कोई फीस नहीं है। इस आवेदन शुल्क का भुगतान इंडियन पोस्टल ऑर्डर या बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा। बैंक ड्राफ्ट आप ‘DIGP, Group Centre, CRPF, Bhopal payable at SBI-Bangrasia’ पर भेजें।

आवेदन करने से पहले विज्ञापन में दिए गए सभी दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ें और फिर अप्लाई करें। आप यहाँ जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें और साथ ही दो नए पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ मांगे गए सभी दस्तावेज व प्रमाणपत्र की फोटो कॉपी आवेदन पत्र के साथ संलग्न करके पोस्ट करें।

आवेदन पत्र भेजने का पता: ‘DIGP, Group Centre, CRPF, Bhopal, Village-Bangrasia, Taluk-Huzoor, District-Bhopal, M.P.-462045’

ध्यान रहे कि आप फॉर्म के लिफाफे के ऊपर “Central Reserve Police Force Paramedical Staff Examination, 2020” ज़रूर लिखें।

कवर फोटो

यह भी पढ़ें: NTPC में इंजीनियर और असिस्टेंट केमिस्ट पद के लिए निकली वैकेंसी, आज ही करें आवेदन


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

Let us know how you felt

  • love
  • like
  • inspired
  • support
  • appreciate
X