पक्षियों के लिए लगाए 70,000 घोंसलें

पक्षी का लिए घोंसला लगाकर हम उनका घर नहीं बना रहे बल्कि बस उन्हें घर बनाने की जगह दे रहे हैं। जो हमने अपना घर बनाने के चक्कर में छीन ली थी। अपनी कोशिश से पंजाब के संदीप धौला लोगों को यही बात समझाने में लगें हैं।

पक्षियों के लिए लगाए 70,000 घोंसलें

पंजाब के संदीप धौला का कहना है कि "पक्षियों के पास कोई डॉक्टर नहीं है इंसान तो पानी फ़िल्टर लगाकर पी लेगा डॉक्टर के पास चला जाएगा अगर बीमार हुआ तो पर पक्षियों के लिए कुछ भी नहीं है।" और इसी चिंता के साथ वह पिछले 9 सालों से इन बेजुबान परिंदों के लिए आशियाना बनाने, उनके दाना-पानी का इंतजाम करने और पेड़ लगाने का काम कर रहे हैं।

अब तक वह देशभर में करीब 70,000 घोंसले लगा चुके हैं। और यह सिलसिला 2002 में तब शुरू हुआ जब उनका अपना पक्का मकान बना। उन्होंने देखा धीरे-धीरे पक्षी घट रहे थे, तब उन्होंने गांव के बुजुर्गों से पूछा कि यह पक्षी कम क्यों हो रहे हैं, बुजुर्गों ने बताया पहले कच्चे घर में पक्षी अपनी Breeding करते थे बड़े पेड़ों की होल में ये अपने घर बनाते थे।
अब काफी घर पक्के हो गए, पेड़ कटने लगे इसलिए ये पक्षी Breeding नहीं कर पा रहे हैं इसलिए संदीप ने घोंसले लगाने शुरू किए। कई लोगों ने उन्हें यह तक कहा कि वह घोंसले लगाकर पक्षियों को आलसी बना रहे हैं लेकिन संदीप लोगों को समझाते कि वह तो बस पक्षियों को एक जगह दे रहे हैं घोंसले तो वे खुद ही बनाते हैं। पक्षियों को घोंसले बनाने के लिए तिनके मिल सके इसलिए संदीप झाड़ी वाले पौधे भी लगाते हैं।

यह संदीप के प्रयासों का नतीजा ही है कि आज पंजाब में उनके गांव के हर घर और घर के खम्भे पर पक्षी का घोंसला बना है और पक्षियों की संख्या कई गुना बढ़ चुकी है। सच, संदीप जैसे पक्षी प्रेमी की वजह से ही इंसानों और पक्षियों की दोस्ती आज भी कायम है।

आप भी इस बात से सहमत हैं तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें यह स्टोरी।

Related Articles
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe