किसान पिता के लिए इंजीनियर बेटे का आविष्कार

innovation for farmer

किसी भी पढ़ाई और काबिलियत का सही मान तभी होता है जब वह ज्ञान जरूरतमंदों के काम आए। एक इंजीनियर बेटे के आविष्कार और उनके किसान पिता की कहानी इस बात का सच्चा सबूत है।

छोटे किसानों के लिए किए गए आविष्कार न सिर्फ उन्हें बेहतर काम करने में मदद करते हैं बल्कि हमारे देश को एक सच्चा कृषि प्रधान देश भी बनाते हैं। किसान पिता के लिए इंजीनियर बेटे का आविष्कार इस बात का सच्चा सबूत है। यह इंजीनियर बेटा है महाराष्ट्र के योगेश गावंडे, जिन्होंने एक सस्ता स्प्रेयर बनाया है। जो आज देश के 4500 किसानों को भारी-भरकम कीटनाशक टैंक उठाने से निजात दे रहा है। 

दरअसल, जब वह अपने इंजीनियरिंग के 1st ईयर में थे, तब उनके भाई को Pesticide Poisoning हो गया था। तब उनके पिता ने उन्हें बोला था कि आप इंजीनियरिंग कर रहे हो तो हमारे लिए भी कुछ करो। उनका कहना यह था कि हमारे लिए यानी किसानों के लिए कुछ करो। 

पिता की इसी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए योगेश गावंडे ने बनाया एक ऐसा यंत्र जो खेतों में कीटनाशक के छिड़काव का काम आसान बनाता है। 

देश के ज्यादातर किसान अपनी पीठ पर 60 लीटर का टैंक लेकर स्प्रे करते हैं। हालांकि, इसमें बहुत सारे आविष्कार हुए हैं। पहले knapsack sprayer था, फिर नया बैटरी ऑपरेटेड मॉडल आया। लेकिन इस सभी आविष्कारों में जो टैंक का बोझ था वह किसानों की पीठ पर ही था। उसमें कोई बदलाव नहीं था।  

हालांकि, आज बाजार में Drone और Tractor mounted sprayer जैसे महंगे विकल्प मौजूद हैं। लेकिन ये सारे यंत्र छोटे किसानों की पहुंच से बाहर थे। 

Yogesh innovation for farmer

योगेश का आविष्कार इसी समस्या पर काम करता है। उन्होंने अपने इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट के तौर पर सस्ता स्प्रेयर बनाकर तैयार किया था। और तभी अपने प्रिंसिपल की मदद से उन्हें औरंगाबाद में Maha Agro प्रदर्शनी में भाग लेने का मौका मिला। 

उस फ्री स्टॉल से उन्हें 60 to 62 ऑर्डर मिले थे।  इस सफलता के बाद तो उन्होंने कभी मुड़कर नहीं देखा और ज्यादा से ज्यादा किसानों 

की मदद के लिए NIYO FARM-TECH PRIVATE LIMITED की शुरुआत कर दी। आज अपने स्टार्टअप के ज़रिए वह देश के 22 राज्यों के 4500 से अधिक किसानों को यह Sprayer बेच चुके हैं। आगे भी वह इसी प्रयास में हैं कि कैसे नई-नई तकनीक से खेती-बाड़ी को आसान बना सकें। 

यह भी पढ़ें-10वीं पास किसान का आविष्कार, दुनिया के 18000 किसानों के आ रहा है काम

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

Let us know how you felt

  • love
  • like
  • inspired
  • support
  • appreciate
X