Powered by

Home हिंदी कोलकाता से थोड़ी ही दूर बसा है जंगल और तालाब से घिरा यह प्राकृतिक होमस्टे

कोलकाता से थोड़ी ही दूर बसा है जंगल और तालाब से घिरा यह प्राकृतिक होमस्टे

कोलकाता के नीलांजन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना क्षेत्र में पर्यटकों की मेजबानी के लिए एक ऐसा होमस्टे बनाया है जहाँ कोई भी शहर की भाग-दौड़ वाले ज़िंदगी को भूलकर, शांति और सुकून से समय बिता सकता है।

New Update
कोलकाता से थोड़ी ही दूर बसा है जंगल और तालाब से घिरा यह प्राकृतिक होमस्टे

इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स डिपार्मेंट में नौकरी करने के दौरान कोलकाता के 58 साल के नीलांजन चक्रवर्ती अकसर काम के सिलसिले में बाहर जाया करते और अलग-अलग जगह ट्रैवल किया करते थे। इसी दौरान उन्हें घूमने-फिरने और नई जगहें देखने की रुचि बढ़ती गई और उन्हें ट्रैवलिंग से लगाव हो गया। 

द बेटर इंडिया से बात करते हुए वह कहते हैं, "मुझे ट्रेकिंग का काफ़ी शौक़ है। ट्रेकिंग के दौरान जब मैं होमस्टे में ठहरता और अनजान परिवारों के साथ समय बिताता था तो वह अनुभव मेरे लिए काफ़ी अलग और अच्छा था। मैंने तभी फ़ैसला कर लिया था कि एक दिन मैं भी अपने होमस्टे में लोगों का स्वागत करूंगा। 

इस सपने को सच में बदलने के लिए साल 2010 में नीलांजन चक्रवर्ती ने दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल में 1.25 बीघा ज़मीन खरीदी और 2017 में उन्होंने रिटायरमेंट के पहले ही अपनी अच्छी-खासी नौकरी छोड़कर यहाँ खूबसूरत होमस्टे बनाया। एक साल बाद उन्होंने मेहमानों के लिए बोंगेरी होमस्टे के दरवाज़े खोल दिए। 

सुंदरबन में किनारे बसा नीलांजन का खूबसूरत होमस्टे 

हरे-भरे खेत, खुला-साफ आसमान, फूलों का बगीचा और तालाब में तैरतीं कई बत्तख.. बोंगेरी होमस्टे में हर सुबह का नज़ारा कुछ ऐसा ही होता है! पश्चिम बंगाल के कैखाली गाँव में स्थित यह होमस्टे सुंदरबन के जंगल, तालाब और दुर्लभ पशु-पक्षियों से घिरा हुआ है।

यहाँ देश भर से कई लोग शहर के शोर-शराबे से दूर, एक शांत और देसी माहौल का अनुभव करने आते हैं।  
मेहमानों की हर ज़रूरत का ख्याल रखते हुए नीलांजन ने यहाँ चार खूबसूरत कॉटेज बनाए हैं। यहाँ रहते हुए सुबह-शाम पक्षियों की चहचहाहट सुनने के साथ-साथ प्रकृति के सुंदर दृश्य भी देखे जा सकते हैं।

बर्ड वॉचिंग, बोट सफ़ारी, फिशिंग जैसी एक्टिविटीज़ के अलावा, मेहमानों को खाने के लिए यहीं के बगीचे में उगाई गईं ताज़ी सब्जियां भी परोसी जाती हैं।

आप भी अगली छुट्टियों में खूबसूरत और नेचुरल बोंगेरी होमस्टे में ठहरने जाना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करके वेबसाइट के ज़रिए अपना स्टे बुक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- सिर्फ 2 लाख रुपये में बना है गोबर और बांस का यह ईको फ्रेंडली घर