Powered by

Home प्रेरक किसान राजस्थान की गर्मी में मोती उगाकर कमा रहे हैं लाखों

राजस्थान की गर्मी में मोती उगाकर कमा रहे हैं लाखों

राजस्थान की तेज धूप में जहां पीने को पानी नहीं ऐसी जगह अगर विनोद भारती मोती की सफल खेती करके इसे विदेशों तक बेच सकते हैं तो आप भी मोती की खेती से संवार सकते हैंअपना भविष्य।

New Update
pearl farmer

तपती गर्मी और पानी की कमी वाले राजस्थान में, विनोद भारती कर रहे हैं मोती की खेती और कमा रहे हैं सालाना 20 लाख रुपये! जी हाँ जहां का तापमान करीबन 45-50 डिग्री होता है,जहाँ पानी की बहुत बड़ी समस्या है, ऐसे विपरित माहौल में मोती की खेती की शुरुआत करके विनोद भारती ने अपनी मेहनत के दम पर लिखी है कामयाबी की एक नई कहानी।

इस मुश्किल काम को सफल बनाने के लिए उन्होंने कई छोटी-बड़ी मुश्किलों का सामना किया। लेकिन हिम्मत नहीं हारी और आख़िरकार आज देश-विदेश तक एक सफल मोती किसान के रूप में जाने जाते हैं।


दरअसल, पेशे से शिक्षक रहे विनोद 7 साल पहले तक एक कंप्यूटर क्लास चलाते थे लेकिन समय के साथ न उन्हें स्टूडेंट्स मिल रहे थे न ही अच्छी कमाई हो पा रही थी। ऐसे में उन्होंने कम लागत में बड़ा बिज़नेस करने के उद्देश्य से ICAR-Central Institute of Freshwater Aquaculture (CIFA), ओडिशा में मोती उगाना सीखा और महज 45000 के निवेश के साथ राजस्थान में मोती की खेती शुरू की।

Vinod Bharti Rajasthan pearl farmer

हालांकि उन्हें पहली बार में सफलता नहीं मिली थी। उन्होंने बताया कि पहले प्रयास में उनके 10% सीप ही बचे थे बाकि सारे मर गए थे।

लेकिन उन्होंने हारा नहीं मानी और एक बार फिर से अपने हौसले बुलंद करके सीप मंगाई, इस बार उन्होंने थोड़ी और बेहतर तैयारी की थी। उन्होंने पानी के PH लेवल से लेकर अमोनिया की मात्रा जैसी बातों पर विशेष ध्यान रखते हुए, कड़ी मेहनत के दम पर बढ़िया मुनाफा कमाया। आज वह सालाना 10 हजार मोतियों का बम्पर प्रोडक्शन करके देश भर में मशहूर हो गए हैं। उनके फार्म से आज विदेश में भी मोती सप्लाई होती है, वह थाईलैंड, दुबई, UAE के कई देशों में डिज़ाइनर मोती और गोल मोती कई बार बेचे हैं। इतना ही नहीं विनोद का फार्म आज देशभर के लोगों के लिए मोती प्रोडक्शन का ट्रेनिंग सेंटर बन गया है।

विनोद भारती की सफलता साबित करती है कि अगर पूरे लगन से खेती में मेहनत की जाए तो यह एक अच्छा करियर विकल्प बन सकता है।

यह भी देखें-पिता की याद में बेटे ने बनाई 500 स्वदेशी बीजों का बैंक