राजस्थान की तेज धूप में जहां पीने को पानी नहीं ऐसी जगह अगर विनोद भारती मोती की सफल खेती करके इसे विदेशों तक बेच सकते हैं तो आप भी मोती की खेती से संवार सकते हैंअपना भविष्य।
कम निवेश और कम देखभाल में ज्यादा मुनाफे के लिए मोती की खेती कर रहे अजमेर, रसूलपुरा गांव के 41 वर्षीय रजा मोहम्मद ने प्रयोग के तौर पर एक छोटी सी शुरुआत की थी, लेकिन आज वह इससे लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं।