जुगाड़ से बनी हाइड्रोपोनिक नर्सरी से हो रही लाखों में कमाई 

रतलाम के दो भाइयों ने शुरू की थी मध्यप्रदेश की पहली हाइड्रोपोनिक नर्सरी, जिससे आज वह लाखों रुपयों का टर्नओवर कमा रहे हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह नर्सरी उन्होंने जुगाड़ से बनाई थी।

जुगाड़ से बनी हाइड्रोपोनिक नर्सरी से हो रही लाखों में कमाई 

खेती को सफल बिज़नेस बनाने के लिए उसमें नवाचार करना बेहद जरूरी है। आज मिलते हैं, एक ऐसे किसान से जो अपने नवाचार से कई लोगों की मदद कर रहे हैं।
रतलाम के अरविन्द धाकड़ 10 साल पहले तक पारम्परिक खेती करके, साधारण सा मुनाफा कमाते थे। लेकिन आज वह हाइड्रोपोनिक तरीके से न सिर्फ खेती कर रहे हैं, बल्कि दूसरों को भी हाइड्रोपोनिक खेती सीखा रहे हैं।

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि उन्होंने जुगाड़ से बनाई है मध्य प्रदेश की यह पहली हाइड्रोपोनिक नर्सरी। लेकिन आज इससे लाखों की कमाई हो रहे हैं।
दरअसल कुछ समय पहले अरविन्द इजरायल की एक यात्रा में गए थे और यहां से उनका पूरा जीवन ही बदल गया। इजरायल के एक Agri Tour में उन्होंने पहली बार स्ट्रॉबेरी के पौधे देखे थे। जो वर्टिकल बिना मिट्टी के लगे थे। अरविन्द को खेती का यह तरीका इतना पसंद आया कि उन्होंने रतलाम आकर इसे अपने खेत में बनाने का फैसला किया।

Arvind Dhakad

द बेटर इंडिया से बात करते हुए अरविन्द कहते हैं, "हाइड्रोपोनिक की खेती उस समय हमारे देश के लिए नई थी और कोई भी इसकी खेती नहीं करता था। पर मुझे इच्छा थी कि मुझे इसे करना है चाहे कुछ भी हो जाए। तो मैंने मेरे स्तर से मतलब हमारे जो पाइप होते हैं लोकल सामान होते हैं। जुगाड़ तकनीक से मैंने एक छोटा हाइड्रोपोनिक सेटअप बनाया।"

उस दौरान उन्हें न तो इसकी कोई जानकारी थी न कहीं से सेटअप तैयार करने का सामान मिला। उन्होंने अपने भाई रविंद्र की मदद और खुद की सूझबूझ से न सिर्फ हाइड्रोपोनिक सेटअप बनाया बल्कि इसमें स्ट्रॉबेरी भी उगाकर दिखाई।

शुरुआत में लोग उन्हें कहते थे बिना मिट्टी के खेती कैसे होती है? पाइप के अंदर पानी डालकर कौन खेती करता है? लोगों को विश्वास ही नहीं होता था इसलिए कई लोग उनके खेत पर देखने आते थे। लोगों की भीड़ को देखते हुए उन्होंने अपने खेत में ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया।
इस तरह आज तक उन्होंने 7000 से ज्यादा लोगों को हाइड्रोपोनिक तकनीक सीखा चुके हैं। यह उनकी कुछ अलग करने की सोच ही थी जिसकी वजह से
आज वे खुद तो लाखों का मुनाफा कमा ही रहे हैं साथ ही उनसे सीखकर लोग खुद का काम या किचन गार्डन भी बना पा रहे हैं।

अगर आप भी बिना मिट्टी के सब्जियां उगाना सीखना चाहते हैं तो धाकड़ हाइड्रोपोनिक नर्सरी के यूट्यूब चैनल से जुड़ सकते हैं।

यह भी देखें- 42 की उम्र में गृहिणी से बनीं किसान, अब मिलेट उगाकर कर रहीं लाखों का कारोबार

Related Articles
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe