/hindi-betterindia/media/post_attachments/uploads/uploads/2020/07/24133045/Untitled-design-4.jpg)
3 sisters IAS officers
एक ही परिवार की तीन सगी बहनों ने IAS बनकर कामयाबी की एक अनूठी मिसाल पेश की है।
केशनी आनंद अरोड़ा, मीनाक्षी आनंद चौधरी और उर्वशी गुलाटी वो तीन बहने हैं जिन्होंने अपने परिवार का नाम रोशन किया है। ये तीनों बहनें, पंजाब विश्वविद्यालय में प्रोफेसर पद से रिटायर हुए जे.सी. आनंद की बेटियां हैं। तीनों ने सालों पहले आईएएस बनकर पिता का सीना गर्व से चौड़ा किया था और एक बार फिर इन तीनों बहनों ने सभी को गर्व करने का मौका दिया है। इन तीनों बहनों को हरियाणा के मुख्य सचिव पद पर काम करने का गौरव हासिल हुआ है।
इतिहास में शायद यह पहली बार हुआ है जब एक ही परिवार की 3 बेटियों ने कामयाबी की यह इबारत लिखी हो।
/hindi-betterindia/media/media_files/uploads/2020/07/24133045/Untitled-design-4.jpg)
केशनी आनंद 1983 बैच की आईएएस अधिकारी रही हैं। 30 जून 2019 को उन्होने हरियाणा की मुख्य सचिव का पदभार संभाला था और 30 सितंबर 2020 को वह रिटायर होंगी। इससे पहले उनकी दो बहनें (मीनाक्षी आनंद चौधरी और उर्वशी गुलाटी) भी मुख्य सचिव ​की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : 20 सालों से बेसहारा और मानसिक तौर पर अस्वस्थ महिलाओं का सहारा हैं यह डॉक्टर दंपति