Placeholder canvas

Growing Lemongrass: घर में लेमनग्रास लगाने के हैं कई फायदे! एक्सपर्ट से सीखें इसे लगाने का सही तरीका

how to grow lemongrass from seed

लेमनग्रास को घर पर लगाने (Growing Lemongrass) के कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहीं हैं गार्डनिंग एक्सपर्ट विजया तिवारी।

लेमनग्रास का नाम तो आप सबने जरूर सुना होगा। यह एक पतली-लंबी घास वाला पौधा है, जिसका वैज्ञानिक नाम Cymbopogon है। लेमनग्रास की पत्तियों और तने से सुगंधित तेल निकाला जाता है। इस तेल की खुशबू नींबू की तरह होती है। 

इसकी सूखी पत्ती से मिलने वाले पाउडर से हर्बल चाय बनती है। साथ ही इसे सूप, सॉस आदि डिश में भी डाला जाता है। लेमनग्रास टी पीना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। रिसर्च के अनुसार, इसमें एंटी-अमीबिक (anti-amoebic) और एंटी-बैक्टिरियल गुण तो होते ही हैं। साथ ही इसका सेवन आपके डायजेशन के लिए भी अच्छा होता है।   

वहीं लेमनग्रास ऑयल का उपयोग अगरबत्ती, साबुन, परफ्यूम, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट, अरोमा ऑयल बनाने में किया जाता है। यानी बिलकुल सामान्य से दिखने वाली ये घास बड़े काम की चीज है। बाजार में लेमनग्रास ऑयल और टी काफी महंगी कीमत में मिलता है, लेकिन इस सेहतमंद पौधे को आप घर पर भी बड़ी आसानी से उगा सकते हैं।  

lemongrass

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पिछले कई सालों से टेरेस गार्डनिंग कर रहीं विजया तिवारी आज हमें लेमनग्रास लगाने के कुछ आसान तरीकें बता रही हैं।  उनका कहना है कि इसे लगाने में ज्यादा देखरेख, खाद या कीटनाशक की जरूरत नहीं होती।  

कैसे उगाएं लेमनग्रास  (How to grow lemongrass)

यह एक औषधीय घास है, जो दो से पांच फुट की ऊंचाई तक बढ़ सकता है। आप इसे किसी भी गमले में आराम से उगा सकते हैं। वहीं अगर मिट्टी की बात करें तो इसके लिए भुरभुरी मिट्टी सही होती है।  

  • विजया बताती हैं, “इसे बीज, डंठल (तना) और नर्सरी से लाए पौधे के माध्यम से लगाया जा सकता है।”  
  • लेमनग्रास आजकल आसानी से सब्जियों की दुकान या सुपरमार्केट में मिल जाता है। बाजार से लाए लेमनग्रास की पत्तियों को इस्तेमाल में लेने के बाद, उसके कुछ डंठल (Stalk) से आप इसे उगा सकते हैं।   
  • सबसे पहले आप इन डंठल (Stalk) को तक़रीबन एक हफ्ते तक पानी में डालकर रखें। इसे धूप से बचाकर रखें और नियमित रूप से इसका पानी बदलते रहें।   
  • एक हफ्ते के बाद इसमें जड़ें और कुछ पत्तियां भी निकलने लगेंगी।  
  • अब आप इसे किसी गमलें या ग्रो बैग में डालकर उगा सकते हैं।  
  • गमले की मिट्टी के लिए आप, 50% गार्डन सॉइल (कोई भी सामान्य मिट्टी) और बाकि 50% रेत और गोबर खाद का मिश्रण मिलाए।    
  • इसे अच्छे से बढ़ने के लिए दिन में चार से पांच घंटे की धूप जरूरी है। वहीं मई और जून में चिलचिलाती धूप से इसे बचाना होता है।  
  • आपको इस पौधे की नमी हमेशा बनाए रखनी पड़ती है। इसलिए मिट्टी को कभी पूरी तरह से सूखने न दें। वहीं ज्यादा पानी डालने से भी यह पौधा खराब होकर मर जाता है। इसलिए ज्यादा पानी डालने से बचें। 
  • इसे उगने के लिए किसी विशेष खाद आदि की जरुरत नहीं होती। लेकिन आप साल में दो बार इसमें गोबर या घर में बनी कपोस्ट खाद डाल सकते हैं।  
  • एक बार लेमनग्रास लगाने के बाद आप देखेंगे कि इनकी संख्या अपने आप बढ़ने लगती है और धीरे-धीरे कई डंठल(Stalk) निकलने लगते हैं।  
how to grow lemongrass indoor

बीज से लेमनग्रास लगाना (How To Grow Lemongrass From Seed)

नर्सरी या ऑनलाइन मार्केट में आसानी से लेमनग्रास के बीज मिल जाते हैं। इस बीज को आप गमले में लगा दें और पानी छिड़ककर किसी छाया वाली जगह पर रख दें। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि गमले में नमी बनाए रखने के लिए हर दिन हल्का पानी छिड़कना है। लगभग 7-10 दिन में बीज से अंकुर निकलने लगेंगे। जब अंकुर से पौधा बनने लगे तो गमला किसी धूप वाली जगह रख दें जिससे कि पौधे तेजी से बढ़ सके। 

देखभाल से जुड़े टिप्स  (Tips To Grow Lemongrass)

विजया कहती हैं कि आप फरवरी में लेमनग्रास लगाएंगे तो सालभर इसमें से पत्ते निकलते रहेंगे, गर्मियों में इसमें अच्छी पत्तियां आती हैं। जबकि ठंड में इसकी पत्तियां थोड़ी भूरी होने लगती हैं, कुछ लोग सोचते हैं कि पौधा मर गया लेकिन यह ख़राब नहीं होता। आप इस भूरी पत्तियों को काट ले और नियमित पानी डालते रहें, गर्मियों में फिर से इसमें हरी पत्तियां आने लगेंगी। 

चूंकि यह एक सुगंधित पौधा है जो मच्छर आदि को दूर रखने का काम करता है। यही कारण है कि इसमें आमतौर पर कीट नहीं लगते। लेमनग्रास के पौधे खुली धूप में अच्छे से बढ़ते हैं। छाया में लगे हुए लेमनग्रास के पौधे का सही विकास नहीं होता।  

lemongrass tea

समय-समय पर आप इसकी पत्तियां ऊपर से काट कर इस्तेमाल में लेते रहें। आप इसकी पत्तियों को सूखा कर भी रख सकते हैं। इसे सामान्य चाय की तरह दूध और चीनी के साथ बना सकते हैं। वहीं लेमनग्रास की ताज़ा पत्तियों को गर्म पानी के साथ उबालकर हेल्दी ग्रीन टी भी बना सकते हैं।  

तो देर किस बात की आप भी अपने घर में इस बेहद उपयोगी पौधे को जरूर लगाएं। ज्यादा जानकारी के लिए आप विजया तिवारी का यूट्यूब चैनल भी देख सकते हैं।

संपादन- जी एन झा

यह भी पढ़ें: बॉटनी प्रोफेसर ने डिग्री को किया सार्थक, 120 छात्र करने लगे हैं बागवानी

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

Let us know how you felt

  • love
  • like
  • inspired
  • support
  • appreciate
X