मणिपुर: 12वीं पास युवक ने बनाया बांस का मोबाइल ट्राईपॉड, मिला अवॉर्ड

अपने क्राफ्ट के ज़रिए रोमेश मणिपुर को पहचान देना चाहते हैं और उनका सपना है कि एक दिन उनका अपना बैम्बू हेंडीक्राफ्ट का शोरूम हो!

कोरोना संकट के दौरान जब हम महामारी के संक्रमण से बचने के लिए घरों में बंद थे, उस वक्त बहुत से लोग ढेर सारे नए प्रयोग भी कर रहे थे। द बेटर इंडिया ने ऐसी कई कहानी आप तक पहुँचाने का काम किया है।

लॉकडाउन के दौरान हमने आपको कर्नाटक के किसानों का कद्दु से पेठा बनाने की कहानी सुनाई थी, इसके अलावा हिमाचल के दो भाई की कहानी आपको याद ही होगी, जिन्होंने अपना पिज़्ज़ा आउटलेट खोला था।

हाल ही में, पंजाब से भी एक खबर आई थी कि कैसे लॉकडाउन में एक बढ़ई ने अपना काम बंद होने के बाद लकड़ी की साइकिल बना दी।

ऐसे ही आत्म-निर्भरता की कहानी है मणिपुर के 26 वर्षीय युवक की। इम्फाल के एक कस्बे के रहने वाले कोंसम रोमेश सिंह ने बांस का मोबाइल ट्राईपॉड बनाकर सबको हैरान कर दिया। जी हाँ, मोबाइल ट्राईपॉड- यूट्यूब और अलग-अलग वीडियो एप पर वीडियो ब्लॉगिंग करने वाले लोगों के लिए ज़रूरी चीज़।

Konsam Romesh Singh

मोबाइल के लिए खासतौर पर आने वाले छोटे ट्राईपॉड को कहीं भी लाना-ले जाना आसान होता है और यह वीडियो आदि बनाते वक़्त काफी फायदेमंद रहता है। सिर्फ वीडियो बनाने के दौरान ही नहीं बल्कि बच्चों की ऑनलाइन क्लास के लिए, कोई वीडियो लेक्चर देखने के लिए या फिर कोई फिल्म आदि देखने के लिए भी आप ट्राईपॉड की मदद से फ़ोन को सेट कर सकते हैं।

12वीं कक्षा तक पढ़े रोमेश को बांस का क्राफ्ट करने का शौक है और वह बांस से तरह -तरह की खूबसूरत चीजें बनाते रहते हैं। साथ ही, वह अपने क्राफ्ट की वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते हैं। उन्हें अपनी वीडियो आदि बनाने के लिए ही एक ट्राईपॉड की ज़रूरत थी। लेकिन जब वह ऑनलाइन ऑर्डर करने लगे तो उस दौरान लॉकडाउन था, सभी जगह डिलीवरी बंद थी।

“मैंने सोचा की मैं इतनी चीजें बांस से बनाता हूँ तो ट्राईपॉड भी बनाने की कोशिश कर सकता हूँ। इसलिए मैंने मेटल के बने ट्राईपॉड की एक वीडियो देखी और उसी हिसाब से अपना बांस का ट्राईपॉड बनाया। पहली बार बना रहा था तो मुझे इसे बनाने में 7 दिन लगे,” उन्होंने कहा।

His Eco-friendly Bamboo Tripod

रोमेश ने जैसे ही इस ट्राईपॉड के बारे में अपने यूट्यूब चैनल और फेसबुक पर डाला, उन्हें अलग-अलग जगह से लोग संपर्क करने लगे। स्थानीय मीडिया ने भी इसके बारे में लिखा। रोमेश कहते हैं कि अपने ट्राईपॉड के अलावा वह और 10 लोगों के लिए भी ट्राईपॉड बना चुके हैं और कुछ अभी बना रहे हैं!

बांस का यह ट्राईपॉड प्लास्टिक और मेटल के ट्राईपॉड का इको-फ्रेंडली विकल्प है। रोमेश अलग-अलग हाइट के ट्राईपॉड लोगों के लिए बना रहे हैं। वह बताते हैं कि बांस के क्राफ्ट का काम बहुत ही मेहनत वाला है। सबसे पहले आपको सही क्वालिटी का बांस चुनना पड़ता है और फिर इसे ट्रीट करके क्राफ्ट आइटम बनाए जाते हैं। रोमेश पिछले 3 साल से बांस से क्राफ्ट बनाने का काम कर रहे हैं।

“शुरुआत में मेरे परिवार में कोई भी इस काम से खुश नहीं था। उनको लगता था कि मुझे पढ़ाई करनी चाहिए लेकिन मेरा पढ़ाई से ज्यादा मन इस काम में लगता है और मुझे एकदम अलग चीजें बनाने में बहुत ख़ुशी मिलती है। अब घरवालों को भी मेरा पैशन समझ में आने लगा है और ट्राईपॉड के बाद तो सभी खुश हैं,” उन्होंने कहा।

His Other Bamboo Handicrafts

ट्राईपॉड से पहले भी उन्होंने बहुत से अलग और खूबसूरत क्राफ्ट बनाए हैं, जिनमें ताजमहल, जहाज, कांगला गेट, लालटेन और मणिपुरी घर आदि के मॉडल शामिल हैं। उनका हर एक प्रोडक्ट्स दूसरे से अलग होता है। अपने प्रोडक्ट्स के ज़रिए वह मणिपुर की विरासत को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने मशहूर कांगला गेट का मॉडल बांस से बनाया है और मणिपुर यूनिवर्सिटी के गेट का भी एक मॉडल बनाया है।

रोमेश कहते हैं कि उन्हें एक क्राफ्ट तैयार करने में 2-3 दिन का समय लगता है। महीने भर में वह 20 से ज्यादा क्राफ्ट बनाकर बेचते हैं और इससे उन्हें लगभग 15 हज़ार रुपये तक की कमाई हो जाती है। रोमेश को मणिपुर राज्य के मेरिट अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया है। इस साल, उन्हें नेशनल हैंडलूम डे पर उनके क्राफ्ट के लिए यह अवॉर्ड मिला, वह भी 50 हज़ार रुपये की पुरस्कार राशि के साथ।

Merit Award for the outstanding craftsperson

इस सम्मान से उन्हें काफी प्रेरणा मिली है और अब उनका सपना है कि वह अपना खुद का एक शोरूम खोलें, जहाँ उनके बांस के हेंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट्स बिकें। अगर कोई उनसे बांस का मोबाइल ट्राईपॉड खरीदना चाहता है तो इसकी कीमत 800 रुपये है।

आप ऑर्डर करने के लिए उन्हें उनके फेसबुक पेज पर संपर्क कर सकते हैं!

उनका यूट्यूब चैनल देखने के लिए यहाँ क्लिक करें!

यह भी पढ़ें: केरल: अकाउंटेंट ने बनाया सस्ता इरिगेशन सिस्टम, एक बार में 10 पौधों को मिलता है पानी


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

Let us know how you felt

  • love
  • like
  • inspired
  • support
  • appreciate
X