Powered by

Home प्रेरणा Video: विदेशों की नौकरी छोड़, बुंदेलखंड में किसानों को नई राह दिखा रहे यह वैज्ञानिक

Video: विदेशों की नौकरी छोड़, बुंदेलखंड में किसानों को नई राह दिखा रहे यह वैज्ञानिक

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के रहने वाले रविकांत पाठक हॉंगकॉंग, अमेरिका और स्वीडन जैसे देशों में काम कर चुके हैं, लेकिन कुछ अलग करने की चाहत में उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी। वह 2007 से अपने “भारत उदय” प्रयास के तहत किसानों को प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की दिशा में संघर्षरत हैं।

New Update
NRI Left Job

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड को ऐतिहासिक, सामाजिक और सांस्‍कृतिक रूप से काफी समृद्ध माना जाता है। लेकिन, कालांतर में यह बदहाली का शिकार हो गया। लेकिन, यहीं के मिट्टी में पले-बढ़े रविकांत पाठक ने यहाँ की सूखी जमीन पर बदलाव की एक नई बयार शुरू की।

NRI Left Job

आईआईटी मुम्बई से पास पाउआउट होने के बाद रविकांत, हॉंगकॉंग, अमेरिका और स्वीडन जैसे देशों में रिसर्च के क्षेत्र में काम कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने अपनी आरामदायक नौकरी छोड़, कुछ अलग करने का फैसला किया।

इसी प्रयास के तहत, उन्होंने 2007 में, भारत उदय नाम से एक आश्रम की भी शुरुआत की, जिसके द्वारा वह स्थानीय किसानों के बीच मौसंबी, आँवला, अमरूद जैसे कई फलों की प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के साथ ही, बच्चों की शिक्षा की दिशा में भी उल्लेखनीय प्रयास कर रहे हैं।

इस वीडियो में जानिए उनकी प्रेरक कहानी:

यह भी देखें - Video: दार्जिलिंग से आकर दिल्ली में 'मोमोस' से बनाई पहचान, एक अकेली माँ की प्रेरक कहानी

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हैं, तो हमें [email protected] पर लिखें। आप हमें FacebookTwitter, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।

NRI Left Job, NRI Left Job, NRI Left Job

Tags: nri left job man left job to bring change Save Farmers Real-Life Swades dr. ravikant pathak डॉ. रविकांत पाठक uday bharat उदय भारत आत्मनिर्भर भारत #aatmnirbharbharat Inspiring Natural Farming inspiring story Bundelkhand Inspirational