Powered by

Home गार्डनगिरी कैसे बनाया थर्ड फ्लोर पर असली घास वाला गार्डन?

कैसे बनाया थर्ड फ्लोर पर असली घास वाला गार्डन?

अगर आप छत के ऊपर गमले रखने पर भी लीकेज की चिंता करते हैं तो मिलिए दिल्ली की सोनिया कपूर से जो पिछले 24 सालों से छत पर उगा रही हैं असली घास।

New Update
कैसे बनाया थर्ड फ्लोर पर असली घास वाला गार्डन?

जमीन पर उगे हरे-भरे घास तो आपने जरूर देखें होंगे। लेकिन तीसरी मंजिल की छत पर कभी असली घास देखी है आपने? शायद नहीं। लेकिन दिल्ली की सोनिया कपूर पिछले 24 सालों से गार्डनिंग में यह कमाल कर रही हैं।


यहां प्राकृतिक माहौल के लिए उन्होंने छत की जमीन पर असली घास उगाई है। सीलन के डर से जहाँ कई लोग छत पर गमले भी नहीं लगाते, वहां सोनिया ने जमीन पर घास कैसे उगाई?

द बेटर इंडिया से बात करते हुए वह कहती हैं, "असली घास से प्रकृति से जुड़ा रहने का एहसास रहता है। इसी को ध्यान में रखकर यह जगह प्लान की गई है। सबसे पहले छत की अच्छे से वॉटरप्रूफिंग की गई फिर उसके ऊपर High Density Tile से एरिया में एक तरीके का स्विमिंग पूल तैयार किया गया। उसके ऊपर हमने खंगर रखा, उसके ऊपर शीर नेट उसके ऊपर 2-3 इंच मिट्टी और उसके ऊपर घास उगाई।"

छत पर इस तरह की प्राकृतिक घास उगाने के लिए उनकी पूरी छत को अच्छी ढलान वाला बनाया गया है ताकि बारिश के समय पानी छत पर जमा न रहे और पाइप से होते हुए नीचे चला जाए। पूरी सावधानी और सिस्टम से बने होने के कारण उन्हें कभी लीकेज की दिक्कतनहीं आई क्योंकि सोनिया इसकी देखभाल में कभी कोई कमी नहीं रखती हैं।

इसके लिए वह नियमित रूप से घास की कटिंग करती हैं और हर 5-6 साल के बाद बिल्कुल एक कारपेट की तरह घास को निकालकर नई मिट्टी बनाती हैं।

कंक्रीट से बनी ऊँची इमारतों और जगह की कमी की वजह से आज यहां लोगों को पार्क में भी असली घास नहीं मिलती ऐसे में प्रकृति के पास रहने के लिए सोनिया का यह प्रयास देखकर दिल गार्डन-गार्डन हो जाता है।
आशा है आपको भी जरूर पसंद आया होगा उनका यह प्रयास।
हैप्पी गार्डनिंग!

यह भी पढ़ेंः 18 किस्मों के फल, एक तालाब और फूलों की वादी दिखती है पटना के इस टेरेस गार्डन में