Site icon The Better India – Hindi

How To Grow Tomato: घर में आसानी से उगा सकते हैं टमाटर

how to grow tomato

टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं। ऐसे में, सूप और सब्जी से लेकर, चटनी और सलाद तक इस्तेमाल होनेवाली यह बहुमूल्य वस्तु अगर मुफ्त में मिल जाए तो कैसा हो? जी हाँ! ऐसा हो सकता है, अगर आप घर पर ही टमाटर उगाना (How To Grow Tomato) सीख लें तो!

कई सालों से बागवानी करते आ रहे उमेद सिंह हमें बता रहे हैं कि हम कैसे घर में ही टमाटर उगा सकते हैं (How To Grow Tomato) । यह बहुत ही आसान है।

उमेद सिंह अपनी छत पर 40 से भी ज्यादा किस्मों के टमाटर उगा चुके हैं (How To Grow Tomato)। उन्हें देशी और विदेशी किस्मों की तरह-तरह की सब्जियां उगाने का शौक है और वह पूरी तरह से जैविक तरीकों से सब्जियां उगाते हैं।

टमाटर उगाने (How To Grow Tomato) के बार में सबसे पहला सुझाव उमेद सिंह यह देते हैं कि अगर आपको घर पर खरीदकर लाए हुए टमाटर से नए पौधे उगाने हैं तो कोशिश करें कि ये टमाटर हाइब्रिड न हों। हाइब्रिड टमाटर से अगर हम नए टमाटर उगाते हैं तो रिजल्ट अच्छे नहीं मिलते और लोगों को लगने लगता है कि उनसे गार्डनिंग नहीं होगी। आपको हमेशा देसी टमाटर से नए टमाटर लगाने चाहिए।

Tomato Plant


टमाटर (How To Grow Tomato) के लिए कैसे करें पॉटिंग मिक्स तैयार:

उमेद सिंह कहते हैं कि अगर आप अपने गार्डन की कोई पुरानी मिट्टी ले रहे हैं या फिर कहीं से भी मिट्टी ला रहे हैं तो इसे कुछ दिन धूप में फैलाकर सूखा लें। 4-5 दिन तक इसे धूप में सुखाएं और बीच-बीच में पलटते रहें। इससे मिट्टी में अगर पुराने कोई रोग होते हैं तो वह खत्म हो जाता है। इसके बाद, आप मिट्टी में कोकोपीट या फिर लकड़ी का बुरादा भी मिला सकते हैं। अब इसमें लगभग 10% गोबर की खाद या वर्मीकंपोस्ट मिला लें।

आपका पॉटिंग मिक्स तैयार है। अब आप इसे गमलों में भर सकते हैं। ज़रूरी नहीं है कि आप बाहर बाज़ार से ही गमला खरीदें, आप पुरानी बाल्टी या प्लास्टिक का कोई बड़ा डिब्बा भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रहे कि ड्रेनेज के लिए आप इस गमले की तली में नहीं बल्कि नीचे की तरह से साइड में छेद करें। इससे आपको छेद दिखता रहेगा और अगर कभी यह बंद हो जाएगा तो आपके लिए खोलने में भी आसानी रहेगी।

आप इसमें मिट्टी भरकर गमला तैयार कर लें।

पौधे बनाएं:

टमाटर का पौधा तैयार करने के लिए (How To Grow Tomato) उमेद सिंह सुझाव देते हैं कि आप या तो ताज़ा बीज खरीद लें या फिर देसी टमाटर का इस्तेमाल करें। अगर आप देसी टमाटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इससे भी टमाटर उगाना बहुत ही आसान है। आप टमाटर को सीधा वर्टीकल न काटकर, इसे हॉरिजॉन्टल तरीके से काटकर स्लाइस करें। इससे बीजों को नुकसान नहीं पहुंचेगा।

अब आपको पहले किसी छोटे गमले में पौधा तैयार करना चाहिए। क्योंकि टमाटर का पौधा (How To Grow Tomato) बढ़ता है और फैलता भी है। इसलिए, एक बड़े गमले में आप एक ही टमाटर का पेड़ लगा सकते हैं। इसलिए आप पहले पौधा तैयार कर लें और फिर इसे ट्रांसप्लांट करें। पौधे के लिए आप कोई भी छोटे पेपर कप या फिर अखबार के बने प्लांटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन छोटे प्लांटर्स में आप पॉटिंग मिक्स डाल लें और अब इनमें टमाटर के स्लाइस सीधा रख सकते हैं या फिर इनमें से सिर्फ बीज निकालकर भी सीधा लगा सकते हैं। बीज लगाने के बाद आप ऊपर से हल्की-हल्की मिट्टी भी डाल दें और पानी छिड़काव करके दें।

ट्रांसप्लांट करें:

पौधा तैयार होने के बाद इसे अलग-अलग थोड़े बड़े गमलों में लगाना होगा। पौधों को बहुत ही ध्यान से निकालें ताकि इनकी जड़ को कोई नुकसान न हो। एक पौधे को एक गमले में लगाएं और पानी दें।

कैसे करें देखभाल (How To Grow Tomato) :

उमेद सिंह कहते हैं कि आप अलग-अलग बैच में भी पौधे लगा सकते हैं (How To Grow Tomato), ताकि आपको ज्यादा समय तक टमाटर मिलता रहे।

वीडियो देखें:

यह भी पढ़ें – #गार्डनगिरी: बेकार पड़ी प्लास्टिक बोतल में लगाएं टमाटर का उल्टा पौधा!

Exit mobile version