Site icon The Better India – Hindi

Growing Muskmelon: इस आसान तरीके से घर पर उगाएं मीठे और रसीले खरबूजे

Growing Muskmelon in pots at home

रसीले और मीठे खरबूजे किसे पसंद नहीं होते हैं? स्वादिष्ट होने के साथ-साथ, यह स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अच्छा होता है। क्योंकि इसमें पानी की मात्रा काफी ज्यादा होती है। साथ ही, इसमें विटामिन और मिनरल भी होते हैं, जो शरीर को ठंडा रखने में मदद करते हैं। इसलिए अगर आप इसे अपने डाइट में शामिल करें, तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है। लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आपके पास थोड़ी भी खुली जगह हो जहां अच्छी धूप आती है, तो आप खुद भी खरबूजे उगा सकते हैं?

जी हां, घर की छत, बालकनी या खुले आंगन में खरबूजे उगाए जा सकते हैं। बस जिस जगह आप बागवानी कर रहे हैं, वहां धूप अच्छी आती हो। विशाखापट्टनम की रहने वाली माधवी गुत्तिकोंडा एक गृहिणी, टेरेस गार्डनर और यूट्यूबर हैं। पिछले 10 वर्षों से गार्डनिंग कर रहीं माधवी, रसोई के लिए लगभग सभी सब्जियां अपने गार्डन में उगा लेती हैं। इसके अलावा, वह कई तरह के फल भी अपनी छत पर उगा रही हैं, जिनमें खरबूजा भी शामिल है। 

Madhavi Guttikonda

उन्होंने बताया कि हम बाजार से जो खरबूजा लाते हैं, उसी के बीजों से घर में खरबूजे के पौधे लगा सकते हैं। वैसे भी बहुत से लोग खरबूजे के बीजों को सुखाकर स्टोर करते हैं। क्योंकि इसके बीज भी स्वास्थ्य के लिए अच्छे होते हैं। तो अगली बार आप जब खरबूजा लाएं, तो इसके कुछ बीजों को खरबूजे उगाने के लिए इस्तेमाल करें। माधवी कहती हैं कि अगर सही तरह से देखभाल की जाए, तो इसे लगाना बहुत ही आसान है। 

कैसे लगाएं?

सबसे पहले बाजार से लाए खरबूजे के बीजों को आप इकट्ठा कर लें। खरबूजे से जब बीज निकलते हैं, तो इनमें काफी रस होता है। इसलिए आप इन्हें चलनी में डालकर छानें। इसके बाद, बीजों को अपनी रसोई में ही खिड़की के पास रख दें। कुछ दिनों में ये बीज एकदम सूख जाएंगे और तब आप इन्हें बो सकते हैं। अगर आपके पास घर पर बीज नहीं हैं, तो आप बाजार से भी खरबूजे के बीज खरीदकर ला सकते हैं। इन्हें लगाने से पहले, आप चाहें तो बीजों को फंजीसाइड से ट्रीट कर सकते हैं ताकि इनमें फंगस न लगे। 

Separate Muskmelon Seeds (Source)
Muskmelon Seeds (Source)

15-20 दिन में आपके पौधे इतने बड़े हो जाएंगे कि आप इन्हें दूसरे बड़े गमले में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं। पौधों को ट्रांसप्लांट करने के लिए आप 12 से 16 इंच के गमले ले सकते हैं या फिर घर पर रखी किसी पुरानी बड़ी बाल्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान दें कि इस कंटेनर में ड्रेनेज सिस्टम अच्छा हो। 

इन बातों का रखें ध्यानः

माधवी कहती हैं कि जैविक कीट प्रतिरोधक के लिए आप नीम के तेल का स्प्रे कर सकते हैं। वहीं, तरल खाद के लिए आप नीमखली या सरसों की खली का घोल बनाकर पौधों को दे सकते हैं। लगभग दो-ढाई महीनों में बेल पर खरबूजे हार्वेस्टिंग के लिए तैयार होने लगते हैं। 

इसलिए अगली बार जब भी घर पर खरबूजे आएं, तो इसके बीजों को फेंकने की बजाय स्टोर करके रखें। ताकि आप अपने बगीचे में खरबूजे लगा सकें। 

हैप्पी गार्डनिंग!

संपादन- जी एन झा

कवर फोटो

यह भी पढ़ें: छोटी सी जगह में इस तरह बनायें अपना बजट गार्डन

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Exit mobile version