योगी और सुषी के नाम से मशहूर दिल्ली के योगेश्वर और सुषमा भल्ला को यात्रा का इतना शौक है कि वे 70 की उम्र में भी अपनी बुलेट से लम्बी-लम्बी यात्राएं करते रहते हैं।
दिल्ली के आंजनेय सैनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार से स्पीति तक का लंबा सफर तय किया, वह भी बिना किसी बाधा के। रोमांच से भरा उनका यह सफर कैसा रहा, बता रहे हैं अंजनेय।
नोएडा के रहने वाले 24 वर्षीय यति गौर पैदल ही देश के अलग-अलग हिस्सों की यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने अब तक उत्तराखंड, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश की पैदल यात्रा करते हुए 2700 किमी से ज्यादा का सफर तय किया है।
आमतौर पर इंसान मेहनत करके घर, गाड़ी और बाकी की सुख-सुविधाएं खरीदता है। लेकिन पुणे के अय्यर परिवार ने इन सारी सुविधाओं को छोड़कर एक खानाबदोश जीवन को चुना। यह परिवार बस चार सूटकेस लिए, देश का कोना-कोना घूम रहा है ताकि इनके बच्चे कुछ नया सीख सकें।