अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता राजश्री देशपांडे महाराष्ट्र के सूखा-ग्रस्त गांवों की तस्वीर बदल रही हैं। उन्होंने इसके लिए 'नभांगन फाउंडेशन' की शुरुआत की है। एडवरटाइजिंग कंपनी छोड़कर उन्होंने सिनेमा और सामाजिक कार्यों की तरफ रुख किया। राजश्री 'द एंग्री यंग गॉडेस' फिल्म में काम कर चुकी हैं।