भारत के राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले वर्ष के अंत में, राम नाथ कोविंद ने अपने कार्यालय में एक परिवर्तन लाने का फैसला किया है- उनके कार्यालय में सभी प्लास्टिक की बोतलों को अब कांच की बोतलों से बदल दिया जायेगा! पहले राष्ट्रपति भवन में हर महीने 1 लीटर की लगभग 1200 बोतल और 1/2 लीटर की लगभग 500 बोतले इस्तेमाल की जाती थीं।