राजस्थान में एक किसान के बेटे 20 वर्षीय नारायण लाल गुर्जर ने फलों के छिलकों का इस्तेमाल कर एक प्राकृतिक सुपर एब्जॉर्बेंट पॉलिमर बनाया है। यह राजस्थान में बारिश की कमी के कारण सूखती ज़मीन और फिर कम उत्पादन जैसी समस्याओं का हल है। जैविक कचरे से बना यह पदार्थ इको-फ्रेंडली है।