भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरफैन हैं सुधीर गौतम, जो आपको स्टेडियम में तिरंगे में रंगे हुए, तिरंगा लहराते हुए दिखेंगे, और इनकेसीने पर 10 नंबर लिखा होता है। इस बार जब उन्हें लगा कि वे एशिया कप में टीम के मैच के लिए दुबई नहीं जा पाएंगे तो एक पाकिस्तानी सुपरफैन चाचा शिकागो उनकी मदद के लिए आगे आये।