1 सितम्बर 2018 को आयोजित किये गए एक इवेंट 'युथ की आवाज समिट 2018' में 'बरमुल्ला की सुपरगर्ल' इक़रा रसूल ने लोगों को अपने क्रिकेट के साथ अपने सफर के बारे में बताया। जम्मू-कश्मीर के दंगीवाचा क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाली इक़रा का सपना भारतीय महिला क्रिकेट टीम में खेलना है।